Tech, tech news, lifestyle, health,android tips and tricks, computer tips, tech tips,benifits of fruits, lover tips, personal development tips, whatsapp tips, Facebook tips, android tips, smartphone tips

About Squared

test

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

06 March, 2019

IMEI NUMBER क्या है ,और कैसे पता करे ?

IMEI NUMBER क्या है ,और कैसे पता करे ?

के जमाने में मोबाइल फोन तो सभी यूज करते हैं चाहे वह कोई स्मार्टफोन हो या तो फिर कोई फीचर फोन हो अब ऐसे में यहां पर बात आती है IMEI NUMBER की, जो कि सभी मोबाइल Phones के लिए अलग-अलग होते हैं दुनिया में जितने भी फोन है चाहे वह सस्ता हो या तो फिर महंगा हो इन सभी में IMEI NUMBER जरूर होता है और इसी नंबर की वजह से मोबाइल फोन की पहचान होती है यह नंबर हर मोबाइल में अलग अलग होता है चाहे वह कोई भी मोबाइल हो किसी भी कंपनी का हो बिना IMEI NUMBER के वह फोन नहीं चल सकता है तो आज के इस आर्टिकल में हम IMEI NUMBER के बारे में जानेंगे कि आखिर IMEI NUMBER क्या होता है और हम अपने मोबाइल फोन की IMEI NUMBER को कैसे पता कर सकते हैं और साथ ही यह भी जानेंगे कि चोरी हुए फोन को  IMEI NUMBER की सहायता से कैसे ढूंढा जाता है |
IMEI NUMBER



IMEI NUMBER क्या होता है ?
IMEI NUMBER का पूरा नाम होता है International mobile equipment identity जिसका हिंदी में मतलब होता है आंतरराष्ट्रीय मोबाईल उपकरण पहचान नंबर .यह  खासकर मोबाईल की पहचान के लिये होती है जो की 15  डिजिट का नंबर होता है,और यह नंबर हर मोबाइल मे होता है चाहे दुनिया में कितने भी मोबाइल फोन बन जाए सभी के लिए IMEI NUMBER अलग अलग ही होगा और इसी नंबर की वजह से यह मोबाइल में लगे उपकरणों को भी आसानी से पता लगाया जाता है |

IMEI NUMBER के फायदे :-
  •        IMEI NUMBER की सहायता से बहुत ही आसानी से किसी भी फोन को ट्रैक किया जा सकता है |
  •       IMEI NUMBER की मदद से यह पता लगाया जा सकता है कि यूज़र कौन सा सिम यूज कर रहा है और उस सिम का नंबर क्या है |
  •        IMEI NUMBER की मदद से ही फोन की लोकेशन को भी पता कर सकते हैं |
  •        IMEI NUMBER की मदद से आपकी फोन चोरी हो जाए तो इसका भी पता लगाया जा सकता है कि वह फोन कहां है और उस फोन में कौन सा नंबर का सिम यूज हो रहा है |




       मोबाइल में IMEI NUMBER कैसे चेक करते हैं ?
किसी भी मोबाइल की आईएमइआई नंबर को बहुत तरीके से चेक किया जा सकता है पहला तरीका यह है कि जिस भी फोन में आप IMEI NUMBER चेक करना चाहते हैं उसके फोन को पीछे से खोलकर और बैटरी को हटाकर आप वहां पर IMEI NUMBER चेक कर सकते हैं लेकिन आजकल सारे स्मार्टफोन ऐसे आ रहे हैं  जिसे कि एक आम यूजर आसानी से नहीं खोल सकता है तो IMEI NUMBER चेक करने का सबसे आसान और बेस्ट तरीका यह है कि आप अपने मोबाइल में डायलर में जाकर डायल करें #06# .. आप जैसे ही यह नंबर अपने फोन में डायल करोगे तो वह आपको स्क्रीन पर 15 डिजिट का नंबर दिखाई देगा यह नंबर आपके मोबाइल  का आईएमईआई नंबर होता है और यह यूनिट नंबर होता है जो कि किसी से भी मिलता जुलता नहीं होता है |

मुझे उम्मीद है कि आप इस पोस्ट को पढ़ने के बाद IMEI NUMBER  के बारे मे समझ चुके होंगे कि IMEI NUMBER होता है और यह कैसे काम करता है और यह हमारे मोबाइल फोन में क्यों जरूरी होता है और अगर आप टेक्नोलॉजी  में रुचि रखते हैं तो आप मेरे Youtube Channel पर भी विजिट कर सकते हैं ||
धन्यवाद

No comments:

Post a Comment

Blue Theme for All Huawei/Honor Phones

{ Blue Theme for All Huawei/Honor Phones } Hi Guy’s Today I am sharing New best dark  theme for EMUI 9 & 9.1 So without wasti...

Post Top Ad

Your Ad Spot